ट्रैक्टर रैली निकाली/ किसान सम्मेलन आम सभा का हुआ आयोजन/

तीनों कानून बिल वापस लेने राष्ट्रपति के नाम से सौंपा गया ज्ञापन—— ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेहदबानी के तत्वाधान में कठौतिया से मेहदबानी तक विधायक भूपेंद्र मरावी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई, रैली के पश्चात मेहदबानी में किसान सम्मेलन आम सभा का आयोजन किया गया सभी वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेश हमेशा गरीबों आदिवासियों के बारे में सोचती है लेकिन केंद्र में बैठी सरकार केवल बड़े-बड़े लोगों और उद्योगपतियों के इशारे में चलती है, जनता को इससे सावधान होना पड़ेगा। केंद्र सरकार के द्वारा जो तीनों कृषि विधेयक पारित कराए गए हैं यह पूरी तरह से किसान विरोधी हैं, बड़े उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विधेयक पारित कराए गए हैं ।केंद्र सरकार की किसानों के प्रति नियत साफ नहीं है, केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब श्रीमती सोनिया गांधी जी अध्यक्ष यू पी ए ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा 75000 करोड का कर्जा किसानों का माफ कराया था , और मध्य प्रदेश मे कमलनाथ जी की सरकार ने भी किसानों का कर्जा माफ किया, लेकिन यह भाजपा की सरकार किसान विरोधी है और इसने आज तक ₹1 किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेहद्वानी अध्यक्ष दुर्गा साहू एवं शहपुरा अध्यक्ष अमित कछवाहा ने भी संबोधित किया, इसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार मेहदबानी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेहदबानी अध्यक्ष दुर्गा साहू शहपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कछवाहा पूर्व अध्यक्ष राम सिंह मसराम मुस्ताक खान जनपद अध्यक्ष निरंजना धुर्वे शिव कुमार मरावी नरेश साहू जिया ग्राम सिंह दीपक मानिकपुरी संतोष साहू रेखा साहू अजय शर्मा डॉ भीम शंकर साहू फरीद खान चिंतामन साहू रेवा प्रसाद झारिया अमन पाठक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे



