डिण्डौरी। लाॅकडाउन के दौरान इस बार मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद रही रविवार की दोपहर भी पूरे मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा इक्का दुक्का अति आवश्यक कार्य से निकले लोग दिखे अन्यथा प्रशासन के मोबाईल वाहन व ड्यूटी पर तैनात अमल ही यहां नजर आया। कोरोना की दूसरी लहर का लोगों में भी खौफ देखा जा रहा है और सडकें पूरी तरस सुनसान रहती हैं।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार