प्रदेश

विकास खंड समन्वयक डाॅ नीलेशवरी वैश्य के मार्गदर्शन मे जनअभियान परिषद की कोरोना भगाओ मुहिम….

लोकविचार-आपका विश्वास,हमारा साथ। 9893676527, 7566178324


कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के चलते कोरोना वालेंटियर अपनी पूरी ताकत के साथ इस महामारी से बचाव के लिए आगे आ रहे है समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए शहपुरा मे प्रभात फेरी के दौरान कोरोना वालेंटियरस द्वारा तख्ती बनाकर और श्री राम भजन कीर्तन के माध्यम से शहपुरा के सभी वार्डो मे जाकर कोरोना बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है प्रतिदिन कोरोना वालेंटियर बजरंग दल और श्री राम मंडली द्वारा लोगो जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे वालेंटियर प्रहलाद साहू प्रदीप विश्वकर्मा और प्रहलाद साहू वालेंटियर और प्रखंड संयोजक बजरंग दल प्रदीप विश्वकर्मा वालेंटियर और प्रखंड महामंत्री बजरंग दल सुरेन्द्र साहू महामंत्री बीजेपी अमित साहू सजन साहू राकेश कछवाहा मुकेश कछवाहा गजेंद्र साहू भूतपूर्व सैनिक ओमहरिहर साहू और देवानंद उपस्थित रहे।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button