कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के चलते कोरोना वालेंटियर अपनी पूरी ताकत के साथ इस महामारी से बचाव के लिए आगे आ रहे है समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए शहपुरा मे प्रभात फेरी के दौरान कोरोना वालेंटियरस द्वारा तख्ती बनाकर और श्री राम भजन कीर्तन के माध्यम से शहपुरा के सभी वार्डो मे जाकर कोरोना बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है प्रतिदिन कोरोना वालेंटियर बजरंग दल और श्री राम मंडली द्वारा लोगो जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे वालेंटियर प्रहलाद साहू प्रदीप विश्वकर्मा और प्रहलाद साहू वालेंटियर और प्रखंड संयोजक बजरंग दल प्रदीप विश्वकर्मा वालेंटियर और प्रखंड महामंत्री बजरंग दल सुरेन्द्र साहू महामंत्री बीजेपी अमित साहू सजन साहू राकेश कछवाहा मुकेश कछवाहा गजेंद्र साहू भूतपूर्व सैनिक ओमहरिहर साहू और देवानंद उपस्थित रहे।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार