लोकविचार-आपका,विश्वास हमारा साथ 9893676527, 7566178324
अजय जैन करंजिया:- तपती गर्मी के बीच मौसम का यू टर्न बना हुआ है। दो दिनों से दोपहर से मौसम बदलने के साथ चमक-गरज और तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है। मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं आज भी लगभग दो बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ एवं तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है। बेमौसम बारिश हो रही है। हवा के बीच झमाझम बारिश हुई है तो वहीं सुबह मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा गया। बादल छटने के साथ ही धूप खिल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। बदलते मौसम के चलते ठण्डक भरे मौसम के बीच प्रकृति रूप से सुहाना मौसम हो गया है।
तापमान में आई गिरावट
बारिश के साथ हवा चलने के कारण तापमान में भी राहत महसूस की जा रही है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने के कारण रात में ठण्डक रही। परंतु दिन में धूप निकलने के साथ उमस से लोगों को समस्या हो रही है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में गुल रही बिजली
खराब मौसम के चलते जन जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ा। एक तरफ हवा के बीच बारिश तो दूसरी तरफ बिजली गुल होने से जन मानस परेशान रहा। जिस तरह से हवा का रुख रहा उसे लेकर हर कोई चिंतित रहा कि तूफानी हवा से बड़ी हानि हो सकती है।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार