सत्यनारायण साहू रैपुरा-शुक्रवार की दोपहर शहपुरा सहित रैपुरा व अन्य ग्रामीण इलाकों मैं बेमौसम हवा,तूफान सहित हल्की बारिश हुई,अचानक आए हवा तूफान मैं रैपुरा के मुख्य मार्ग मैं कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु बनाए गए अस्थाई चेक पोस्ट भी चपेट मैं आ गया व अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रही विद्युत बिभाग की मेन लाइन मैं जाकर उलझ गया जिससे चिंगारी निकलने लगी,घटना के बाद आनन फानन मैं विधुत विभाग को सूचित किया,देर शाम तक विधुत लाइन सुधार कार्य जारी रहा।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार