कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मैं काबू पाने के लिए जंहा प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया था व जनता कर्फ्यू का असर भी देखने को मिल रहा है अब प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना केसों की संख्या मे काफी कमी आ गई है परंतु जनता कर्फ्यू कारण अनेको परिवारों पर इसका विपरीत असर भी पड़ा है इसी के मद्देनजर शहपूरा के मुस्लिम समुदाय ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए है जानकारी अनुसार रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा नगर के बनवासी मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध करवाया है ।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार