Uncategorized

फीकी रही मड़ई अपेक्षा से कम रही भीड़ झूले के पास नजर आएं लोग ।

गोरखपुर-करंजिया विखं के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में रविवार को मड़ई मेले में झूले के पास ही भीड़भाड़ नजर आई जबकि शेष बाजार में जैसी उम्मीद की गई थी वैसी भीड़ नहीं पहुंची ग्रामीण भी कम संख्या में पहुंचे जबकि कस्बा की मड़ई प्रसिद्ध कहलाती हैं आसपास सहित दूरदराज के क्षेत्रों से दुकानदारों के साथ साथ आमजन मेले का आनंद उठाने आते हैं स्थानीय लोग भी एक सप्ताह पूर्व से ही इसके स्वागत की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन इस वर्ष सब फीका फीका रहा लोगों का मानना हैं कि मड़ई में सूनेपन की वजह वर्तमान में महामारी बीमारी हैं । झूले के पास पहुंचे लोग – रविवार की मड़ई में झूला झूलने के लिए लोग झूला स्थल पहुंचे बताया गया कि इस बार मड़ई का मुख्य आकर्षण बिजली का झूला मौत का कुआं सर्कस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकार नहीं आएं हैं इसलिए मड़ई का मजा फीका हैं एक मात्र झूला आया हैं इसलिए सभी लोग इसी झूले में बैठकर संतुष्ट हैं । राष्ट्रीय मंत्री ने किया जनसंपर्क – भाजपा के संगठन में राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे रविवार की दोपहर कस्बा पहुंचे और कस्बा में पैदल यात्रा करते हुए स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों से जनसंपर्क कर कुशलक्षेम पूंछा और क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जाना इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया जिसका उन्होंने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया ।इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल हस्तपुरिया भाजपा के वरिष्ठ नेता लल्लू दुबे अनिल शर्मा, भुवनेश्वर हस्तपुरिया ज्ञानसिंह तेकाम, पूरन श्रीवास , शिवचरण धुर्वे, वीरेंद्र पट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button